¡Sorpréndeme!

ज़िद कर के बदलो अपनी ज़िंदगी | पैशन टू प्रोफेशन | RJ Navneet

2019-09-09 450 Dailymotion

कहते हैं छोटे गांव के लोगों के सपनें भी छोटे ही होते हैं. पर नवनीत ने इस धारणा को गलत साबित कर अपनी Success story लिखी. उन्होनें छोटे से गांव नेपानगर से निकलकर इंदौर शहर में अपनी अलग पहंचान बनाई.



नवनीत का जन्म मध्य प्रदेश के छोटे से गांव में हुआ था. नवनीत हमेशा से चाहते थे कि वे बड़े शहर जाकर अपने सपनों को पूरा करें. पर financially weak होने की वजह से उन्हें graduation के बाद एक साधारण नौकरी लेनी पड़ी।  इन सब चुनौतियों को झेलते हुए भी उन्होनें हिम्मत नहीं हारी और अपनी ज़िद से अपना Radio Jockey बनने के सपना पूरा किया. आज वे इंदौर के सबसे Popular RJ में से एक हैं।